बलिया, जनवरी 24 -- हल्दी, हिन्दुस्तान संवाद। सिलेंडर लदे ट्रक और बाइक की टक्कर में शनिवार की सुबह एक युवक की मौत हो गयी। दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार एक अन्य किशोर गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास के लोगों के सहयोग से किशोर को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। हादसे के बाद काफी देर तक एनएच पर यातायात बाधित रहा। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेपुरा निवासी 22 वर्षीय रवि पासवान गांव के ही 17 वर्षीय मंटू चौधरी के साथ दवा लेने बाइक से जा रहा था। सुबह करीब साढ़े 10 बजे दोनों एनएच 31 पर इलाके के गायघाट के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान बैरिया की ओर से आ रहे सिलेंडर लदे ट्रक से मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। हादसे में ट्रक के पहिया के नीचे आ जाने से रवि की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मंट...