दरभंगा, जुलाई 14 -- दरभंगा। सोनकी थाना क्षेत्र के कपछाही गांव में रविवार की दोपहर एक घर में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया। स्थानीय लोग आग बुझाने में लग गए, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष बसंत कुमार व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमन दस्ते के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। तब तक चंदेश्वर महतो का घर एवं अन्य लोगों का भुसकार जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया था। घटना में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लाखों की क्षति हुई। मुखिया दयाराम मुखिया ने बताया कि इस घटना में बिहारी महतो के पुत्र चंदेश्वर महतो का आवासीय व भूसा का घर जलकर राख हो गया। घर में रखे कपड़े, बर्तन, अनाज, फर्नीचर व मवेशी के लिए रखे भूसा सहित अन्य समग्री जलकर राख हो गयी। वहीं, बगल में स्थित फ...