किशनगंज, सितम्बर 6 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। शुक्रवार के अहले सुबह लगभग 6:00 बजे सिलीगुड़ी से आ रही एक विदेशी शराब से भरी स्कॉर्पियो के चालक का नियंत्रण बिगड़ जाने के कारण एन एच 327 ई रेल आरोबी चौहान होटल ठाकुरगंज के बगल के डिवाइडर से जा टकरायी। जिससे मौके पर ही स्कॉर्पियो में आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात ठहर सा गया। वही ड्राइवर अपनी जान किसी तरह बचाकर स्थानीय लोगों को चकमा देकर वहां से फरार हो गया ।तत्काल मौके पर एनएचआई कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया गया और जलकर खाक हुई शराब लदी स्कॉर्पियो को सड़क के किनारे लगा कर यातायात बहाल करवाया। मौके पर लगभग 1 घंटे के बाद ठाकुरगंज पुलिस पहुंची। शराब लदी जली हुई गाड़ी को ठाकुरगंज थाने ले कर आई और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। वही वाहन में रखे विदेशी शराब व बीयर की बोतले...