रांची, जनवरी 13 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी थाना क्षेत्र के सिलादोन इलाके में वन विभाग ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जामुन की लकड़ी से लदा एक टर्बो ट्रक जब्त किया है। यह कार्रवाई सोमवार देर रात गश्ती और विशेष चेकिंग अभियान के दौरान की गई। जब्त किए गए ट्रक में कुल 49 जामुन के बोटा लदे हुए थे, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई जा रही है। इस संबंध में प्रभारी वनपाल प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि डीएफओ दिलीप कुमार यादव को सिलादोन क्षेत्र से ट्रक के माध्यम से अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी किए जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा सिलादोन क्षेत्र में गहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान वन विभाग ...