संभल, दिसम्बर 22 -- राहुल हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी रूबी और उसके प्रेमी गौरव के खिलाफ शनिवार देर रात हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। राहुल का सिर, हाथ और पैर कटा शव बीते सोमवार को पतरोआ रोड स्थित ईदगाह के बाहर पड़ा मिला था। शव पर मौजूद एक हाथ पर लिखे नाम से उसकी पहचान हुई थी। रविवार को पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मृतक के घर मोहल्ला चुन्नी पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। इसके बाद टीम उस स्थान पर भी गई, जहां से शव बरामद किया गया था। फिलहाल पुलिस अन्य साक्ष्य जुटाने और शव के कटे हुए अंगों की तलाश में लगी हुई है। बीते सोमवार को लोगों की सूचना पर पुलिस ने ईदगाह के बाहर से सिर, हाथ और पैर कटा शव तथा पास में एक हरे रंग का बैग बरामद किया था। बैग में पॉलीथिन और मांस के टुकड़े मिले थे। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई थी कि शव क...