बांदा, दिसम्बर 22 -- पैलानी। थाना चिल्ला अंतर्गत अतरहट गांव निवासी रवि सिंह पत्नी विनय सिंह ने थाना चिल्ला में मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर देकर पुलिस को बताया था कि 20 दिसंबर सुबह जब मैं सो रही थी तभी अचानक दरवाजा तोड़कर जान से मारने की नीयत से पति ने राड से सिर पर हमला कर दिया। इससे सिर फट गया और 16 टांके लगे। इसी तरह उंगली फटने से उसमें भी 10 टांके लगे हैं। तिंदवारी थाना पुलिस ने सीएचसी के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पति पहले भी मारपीट-गालीगलौज करता रहा है। सोमवार को सुबह गश्त पर निकले थाना प्रभारी चिल्ला अनूप दुबे व चौकी प्रभारी पपरेंदा रामू सिंह यादव ने पपरेंदा गांव में रोड पर पर खड़े विनय सिंह को देख लिया। पुलिस को देखते ही आरोपित भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस उसे थाने ले आई। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या का प्र...