सीतामढ़ी, सितम्बर 23 -- बथनाहा/रीगा। विगत शनिवार की देर शाम रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव के समीप सीमेंट गोदाम के पास मिले जख्मी विक्रम कुमार की मौत इलाज के दौरान मुजफ्फरपुर में हो गयी। मृतक बथनाहा थाना क्षेत्र के कमलदह गांव निवासी विजय ओझा का 25 वर्षीय पुत्र था। मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच ओपी पुलिस ने मृतक के भाई प्रदेश भाजयूमो कार्यालय प्रभारी विकास ओझा के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया। ओपी प्रभारी राजकुमार गौतम ने बताया कि बयान दर्ज कर शव को परिजन को सौंप दिया गया है। रीगा से आए चौकीदार बयान लेकर चले गए है। मृतक के भाई ने अज्ञात को आरोपित करते हुए हत्या की बात कही है। फर्द बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। निजी विद्यालय व कोचिंग के संचालन के साथ करता था ठेकेदारी मृतक के पिता विजय ओझा ने रोते हुए बत...