नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- आजकल लगभग हर नया स्मार्टफोन 3.5mm हेडफोन जैक को छोड़ रहा है, जिससे यूजर्स को वायरलेस हेडफ़ोन या ब्लूटूथ ऑप्शन की ओर जाना पड़ता है। लेकिन OnePlus ने इस ट्रेंड को चुनौती दी है। उन्होंने अपने नए Half In-Ear Wired Digital Earphones Type-C को भारत में 1000 रुपए से कम में लॉन्च कर दिया है, जो वायर्ड ऑडियो प्रेमियों को एक शानदार बजट ऑप्शन देता है। ये Earphones Type-C पोर्ट के माध्यम से काम करते हैं, यानी आप उन्हें सीधे नए स्मार्टफोनों से जोड़ सकते हैं बिना 3.5mm से एडाप्टर की जरूरत के। डिज़ाइन Apple के EarPods जैसा Half In-Ear स्टाइल है, जिसमें कोई सॉफ्ट ईयर टिप्स नहीं हैं यानी पारंपरिक वायर्ड अनुभव। OnePlus दावा करता है कि यह Earphones डिजिटल सिग्नल इंटरफ़ेस का उपयोग करते हैं ताकि ऑडियो को हाई बिटरेट का सपोर्ट मिले और ड...