नई दिल्ली, अगस्त 19 -- भारत में हाईवे पर यात्रा करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। 15 अगस्त 2025 को लॉन्च हुआ फास्टैग एनुअल पास (FASTag Annual Pass) महज चार दिन में ही 5 लाख यूजर्स तक पहुंच गया है। इस रिकॉर्ड को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने शेयर किया है। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि ये एनुअल पास आखिर कैसे फायदे का सौदा है। यह भी पढ़ें- अब मारुति की ये कार हो गई और भी बेहतरीन, सेफ्टी फीचर्स में भी हुआ इजाफाक्या है FASTag एनुअल पास? यह पास सिर्फ प्राइवेट कार मालिकों के लिए है। इसमें 3,000 रुपये का फ्लैट एनुअल चार्ज देना होता है। इस पास में 200 टोल ट्रिप्स शामिल हैं। यानी एक ट्रिप की कीमत औसतन 15 रुपये पड़ती है। ये पास 1,150 नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा पर मान्य है। स्टेट हाईवे और स्टेट एक्सप्रेसवे पर य...