नई दिल्ली, अगस्त 26 -- सोलर पावर कारोबार से जुड़ी कंपनी विक्रम सोलर की शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत हुई। विक्रम सोलर के शेयर मंगलवार को BSE में 2.4 फीसदी के फायदे के साथ 340 रुपये पर लिस्ट हुए। वहीं, कंपनी के शेयर NSE में सिर्फ 1.81 फीसदी के प्रीमियम के साथ 338 रुपये पर लिस्ट हुए। आईपीओ में विक्रम सोलर के शेयर का दाम 338 रुपये था। कंपनी के आईपीओ पर 56 गुना से ज्यादा दांव लगा था और लिस्टिंग से पहले विक्रम सोलर के शेयर ग्रे मार्केट में 11 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे के साथ कारोबार कर रहे थे। विक्रम सोलर की शुरुआत साल 2005 में हुई है। कंपनी सोलर फोटो-वॉल्टिक (PV) मॉड्यूल्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है। लिस्टिंग के बाद विक्रम सोलर के शेयरों में धमाकेदार तेजीसुस्त लिस्टिंग के बाद विक्रम सोलर के शेयरों में अच्छी तेजी आई है। सोलर कंपनी के शेयर लिस्ट...