नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- सोचिए कि सिर्फ एक फोन नंबर डालने भर से आपकी पूरी निज़ी जानकारी नाम, पता, पिता का नाम, ईमेल, दूसरा नंबर, और संभवतः आपका आधार या अन्य पहचान प्रमाण किसी भी अंजान व्यक्ति की पहुंच में आ जाए, और कभी-कभी उसमें आपकी लाइव लोकेशन दिखने का दावा भी हो। यह कोई पकड़ बनाकर डराने वाली फिल्म नहीं, बल्कि हकीकत है। एक नई वेबसाइट ProxyEarth (या Proxyearth.org) ने इसी तरह की जानकारी आसानी से उपलब्ध कराकर भारत में डेटा प्राइवेसी को गहरा झटका दिया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ProxyEarth, फोन नंबर दर्ज करने मात्र से किसी भी भारतीय की निजी जानकारियां और लोकेशन (कभी-कभी लाइव भी) दिखा सकती है। इस खुलासे ने भारत में लोगों की निजता, गोपनीयता और साइबर सुरक्षा के सवालों को फिर जोरदार तरीके से सामने ला दिया है। जब हमारी सबसे निजी जानकारिया...