लखनऊ, मई 27 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालयों व अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों को दो टूक निर्देश दिए हैं कि वह केवल डिग्री बांटने वाली संस्था न बनें। वह नवाचार व शोध की संस्कृति को भी विकसित करें। अनुसंधान को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाए। राज्यपाल ने ये बातें मंगलवार को राजभवन में 'ईज ऑफ डूइंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट को लेकर नीति आयोग के साथ राजभवन में शुरू हुई दो दिवसीय परामर्श बैठक में कहीं। बैठक में उच्च शैक्षिणिक संस्थानों, प्रमुख वैज्ञानिक संस्थानों व शोध संस्थानों के प्रमुख प्रतिनिधि मौजूद रहे। राज्यपाल ने कहा कि ऐसे शोध किए जाएं, जिससे समाज का व्यापक हित शामिल हो और समाज का कल्याण हो सके। राज्यपाल ने कहा कि हम ऐसे युग में प्रवेश कर रहे हैं, जहां नवाचार ही प्रगति की कुंजी है। ऐसे में अनुसंधान के क्षेत्र म...