बक्सर, दिसम्बर 28 -- परिचर्चा उत्पादकता बढ़ाने के लिए फसल में समय पर प्रबंधन जरुरी है किसानों का योगदान सिर्फ खेती तक सीमित नहीं: डॉ देवकरण बक्सर, हमारे संवाददाता। आसा पर्यावरण सुरक्षा व सिंजेंटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किसान परिचर्चा का आयोजन हुआ। यह परिचर्चा शहर के पीसी कॉलेज के समीप एक निजी सभागार में आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आरके सिंह व संचालन विपिन कुमार ने की। कार्यक्रम में उपस्थित कृषि विज्ञान केंद्र वरीय वैज्ञानिक डॉ देवकरण ने कहा कि किसानों का योगदान सिर्फ खेती तक सीमित नहीं है। अपितु ये देश की खाद्य सुरक्षा, रोजगार, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और वैश्विक व्यापार का आधार होते है। इस कड़ी में अन्नदाता का सम्मान सर्वोपरि है। केवीके के पौधा संरक्षण विशेषज्ञ डॉ राम केवल ने कहा कि उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए फसल...