गौरव चौधरी, अगस्त 12 -- गुरुग्राम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां पर एक युवक और ऑटो वाले के बीच दस रुपए को लेकर हुआ विवाद इतना बढ गया कि युवक ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ ऑटो चालक पर डंडे और पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक को नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसके परिजनों ने उसे गुरुग्राम के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। इस वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह घटना 10 अगस्त को सेक्टर-9ए थाना इलाके में हुई थी। पुलिस को ऑटो चालक विपिन के झगड़े ...