बरेली, अक्टूबर 2 -- कस्बे के प्रसिद्ध ग्राम देवता मंदिर परिसर में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद तथा राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हवन अनुष्ठान का आयोजन किया। पंडित पंकज आचार्य द्वारा दुर्गा सप्तशती का पूर्ण हवन विधि विधान से कराया गया। अनुष्ठान जिला अध्यक्ष नितिन पांडे के नेतृत्व में किया गया। राजकुमार पांडे, अमित कोरी, सत्य प्रकाश पांडे, सुनील कोरी, रामनिवास कोरी आदि मौजूद रहे। आंवला। नगर के मोहल्ला ठाकुरद्वारा स्थित मंदिर में राधा सखी मंडल की महिलाओं ने नवरात्र पर भजन संध्या की। इसमें अध्यक्ष शोभना अग्रवाल के सहयोग से हुए आयोजन में काफी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया और माता का गुणगान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...