बुलंदशहर, दिसम्बर 22 -- आगरा स्थित एकलव्य स्टेडियम में आयोजित खेलो भारत यूथ गेम्स में क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि सामने आई है। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में अंडर-17 वर्ग बैडमिंटन स्पर्धा में सिरोधन गांव निवासी शिवा पुत्र ललित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। शिवा वर्तमान में डिवाइन स्कूल में अध्ययनरत है और उसकी इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। शिवा की इस उपलब्धि पर सिरोधन गांव में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में ग्राम प्रधान संजय यादव के नेतृत्व में शिवा को माला पहनाकर, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। ग्रामीणों ने तालियों की गूंज के बीच शिवा का उत्साहवर्धन किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।ग्रामीणों ने कहा कि शिवा ने अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन ...