बुलंदशहर, मई 28 -- तहसील क्षेत्र के ग्राम सिरोधन में मंगलवार को आठ युवाओं का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस में होने पर सम्मानित किया गया।चयनित युवाओं में शिवजी यादव, शुभम यादव, हरीश कुमार, लोकेश यादव, अमन शर्मा, अमन कुमार, आशु यादव और दीपक कुमार शामिल हैं। इन सभी युवाओं ने कठिन परिश्रम और लगन से यह मुकाम हासिल किया, जिससे न केवल उनके परिवार बल्कि पूरा गांव गौरवान्वित हुआ। पंचायत भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम प्रधान संजय कुमार यादव ने सभी चयनित युवाओं को माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने युवाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह गांव के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।समारोह में कृपाल सिंह, रोहित यादव, गौरव यादव, रामपाल सिंह, वीरेंदर यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद...