गोरखपुर, जुलाई 14 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता इंदिरा बाल विहार के पास जीडीए टॉवर के बेसमेंट में स्मार्ट पार्किंग की योजना सिरे नहीं चढ़ पा रही है। जून माह से यहां काम शुरू करने वाली चयनित फर्म के संचालक का कहना है कि न तो जिम्मेदारों का सहयोगा मिल रहा, न ही जीडीए टॉवर में फूडकोर्ट, दुकानें और आफिस संचालित करने वालों का। लिहाजा स्मार्ट पाकिंग अपना स्वरूप ले ही नहीं पा रही है। जीडीए टॉवर में दुकानें संचालित करने वाले और उनके स्टॉफ पाकिंग शुल्क नहीं देते। उल्टे पार्किंग स्टॉफ को उनका दुर्व्यवहार तक झेलना पड़ता है। पार्किंग के बेसमेंट पर बारिश के दौरान जलराव होता है, जिसकी निकासी का संकट वर्तमान में भी खड़ा है। कुछ लोगों ने बेसमेंट में महीनों से अपनी चार पहिया गाड़ियां पार्क कर रखी हैं। फर्म को 05 साल के लीज रेंट पर पार्किंग के संचालन का अधिक...