कौशाम्बी, दिसम्बर 16 -- डीएम डॉ. अमित पाल ने मंगलवार को सिराथू नगर पंचायत के हौलीपर जलजमाव की समस्या का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आमजन के सुगमतापूर्वक आवागमन को लेकर वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। नगर पंचायत सिराथू के वार्ड चार हौलीपर व विद्यालय मार्ग में जल-जमाव की समस्या चली आ रही है। मामले की शिकायत मिलने पर डीएम ने मंगलवार को समाधान के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण कर वास्तुस्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि मार्ग को ऊंचा करने के लिए नगर पंचायत द्वारा प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित किया गया है। इस पर उन्होंने तहसीलदार को मार्ग के पास ही अस्थायी तौर पर वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को आवागमन के लिए परेशानी का सामना न करना पड़ें। इसके साथ ही ...