संभल, जून 3 -- जवाहरलाल मेमोरियल इंटर कॉलेज के मैदान पर चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। शुक्रवार को खेले गए दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों में सिरसी स्पोर्टिंग और चंदौसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहला सेमीफाइनल मैच सिरसी स्पोर्टिंग और एमपीएस पाकबड़ा के बीच खेला गया, जिसमें सिरसी स्पोर्टिंग ने 3-0 की शानदार जीत दर्ज की। पहले हाफ में ही सिरसी स्पोर्टिंग ने दो गोल करके बढ़त बना ली। पहला गोल सामिन ने खेल शुरू होते ही किया। इसके बाद शादाब ने शानदार गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। दूसरे हाफ में पाकबड़ा की टीम ने खेल में वापसी की कोशिश की लेकिन सिरसी की रक्षा पंक्ति और गोलकीपर की सजगता ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। मैच के अंतिम क्षणों में शादाब ने कॉर्नर किक पर बेहतरीन हेडर गोल करके मैच को 3-0 से समाप्त ...