संभल, दिसम्बर 27 -- नगर पंचायत के मोहल्ला शर्की में स्थित स्वर्गीय नुसरत अली के अजाखाने में हजरत रसूल-ए-ख़ुदा ﷺ के दसवें उत्तराधिकारी हजरत इमाम अली नक़वी अलैहिस्सलाम के जन्मदिवस के मौके पर अकीदत और अदब से सजी एक शानदार महफ़िल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शायरों और अज़ादारों ने अपने कलाम के ज़रिए इमाम की शख्सियत, इल्म और तक़वा को नमन किया। महफ़िल देर रात तक रूहानियत और जोश के माहौल में चलती रही। कार्यक्रम की शुरुआत मौलाना इक़बाल मेहंदी द्वारा कुरान-ए-पाक की तिलावत से हुई, जबकि महफ़िल का संचालन असद अब्बास ने किया। शायरों ने अपने अशआर के ज़रिए ज़ुल्म के खिलाफ़ हक़ की आवाज़ और अहले-बैत की कुर्बानियों को बयान किया। जरीफ हसनैन, सबा सिरसीवी, रज़ी सिरसीवी, नाश्ता सिरसीवी, मास्टर चांद खां, वकार मेहदी, हसन मेहदी, अब्बास सिरसीवी, सलमान सिरसीवी, अज़...