संभल, सितम्बर 14 -- नगर पंचायत सिरसी का दशकों पुराना रोडवेज बस स्टैंड बदहाली का शिकार हो चुका है। जिस स्थान से प्रतिमाह लाखों रुपये का राजस्व मिलता है, वहां यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। न प्रतीक्षालय, न शेड और न ही पीने के पानी की समुचित व्यवस्था। ऐसे में यात्रियों को मौसम की मार झेलते हुए बस का इंतजार करना पड़ता है। यह स्थान अब यातायात केंद्र कम और खतरे का अड्डा ज्यादा बनता जा रहा है। उसके बाद भी जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं। बस स्टैंड का भवन कई दशक पहले बना था, लेकिन अब इसकी हालत इतनी जर्जर है। इसमें बैठना खतरे से खाली नहीं। छतें गिरने की कगार पर हैं और दीवारें दरक चुकी हैं। इस इमारत को देखकर कोई नहीं कह सकता कि यह किसी सरकारी विभाग के अधीन है। सबसे बड़ी समस्या टीन शेड की अनुपस्थिति है। सिरसी से मुरादाबाद, बिजनौर और नजीबाबाद जैसे शहरो...