संभल, जून 10 -- सिरसी, संवाददाता। नगर पंचायत के लिए एक बड़ी सौगात की घोषणा हुई है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 1.65 करोड़ रुपये की लागत से कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय स्थल के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इसका टेंडर जारी हो चुका है और निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डा. मणिभूषण तिवारी ने जानकारी दी कि यह गौशाला नगर के रेलवे क्रॉसिंग के निकट, पक्षी विहार के पास 1 एकड़ भूमि पर स्थापित की जाएगी। इस समय जो अस्थायी गौशाला संचालित है, वहीं पर अब यह स्थायी और सुव्यवस्थित आश्रय स्थल बनेगा। निर्मित गौशाला में 500 गायों को रखने की क्षमता होगी। इसके अलावा आधुनिक और व्यवस्थित सुविधाओं का भी प्रावधान किया गया है। जिनमें भूसे का गोदाम, केयरटेकर का कक्ष, पशु चिकित्सक का कक्ष, चारा काटने की मशीन, पानी पीने के लि...