संभल, जून 6 -- नगर पंचायत सिरसी के मोहल्ला चौधरियान में ज़मीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद ने एक परिवार से उसका पालनहार छीन लिया। 22 मई को हुए झगड़े में घायल हुए 40 वर्षीय इरशाद की दिल्ली में इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। इस घटना से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र के सिरसी कस्बे में रहने वाले इरशाद का अपने मोहल्ले के ही चांदा और उनके बेटों मोहम्मद अली, आजम, कासिम, हाशिम, आसिम और शारीम से जमीन के बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। 22 मई को इसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मारपीट में इरशाद और इस्तेखार गंभीर रूप से घायल हो गए। इरशाद की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें दिल्ली रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इरशाद की मौत की खबर मिलते ही पत्नी सायरा बेगम और चार वर्षीय बे...