संभल, जून 13 -- नगर पंचायत सिरसी में गुरुवार को अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। तहसीलदार धीरेन्द्र सिंह ने राजस्व विभाग व पुलिस बल के साथ सिरसी पहुंचकर अवैध रूप से बनी 12 दुकानों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त करा दिया। इस दौरान कुछ दुकानदारों व स्थानीय लोगों की राजस्व विभाग की टीम से नोकझोंक भी हुई, लेकिन पुलिस ने मौके पर स्थिति को संभाल लिया। इस कार्रवाई से सिरसी कस्बे में हड़कंप मच गया। लोगों ने बताया कि दिसंबर 2024 से ही संभल-मुरादाबाद मार्ग पर टंकी तिराहे से रेलवे क्रॉसिंग तक अतिक्रमण हटाने का अभियान पीडब्ल्यूडी द्वारा चलाया जा रहा है। कई लोगों का कहना है कि बीते 6 महीनों से उन्हें बार-बार डराया जा रहा है। जब अधिकारियों का मन होता है, तब जेसीबी लेकर टीम पहुंच जाती है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि पहले हल्का लेखपाल द्वारा जो ...