लोहरदगा, दिसम्बर 29 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा विधायक कार्यालय में सोमवार को सिरसी ता नाले धार्मिक स्थल के लिए रवाना हुए श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। सरना प्रार्थना सभा चोरेया मांडर नेवारटोली से बिमला उरांव (पिता बुधराम उरांव) सहित सैंकड़ो श्रद्धालु चैनपुर स्थित सिरसी ता नाले धार्मिक स्थल के लिए पदयात्रा कर लोहरदगा पहुंचे। जहां विधायक रामेश्वर उरांव के विधायक कार्यालय में उनका ठहराव हुआ। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि और सरना प्रार्थना सभा गड़हा टोली के मनमथ उरांव द्वारा पारंपरिक रूप से ज़ोरदार स्वागत किया गया। सभी को जलपान और भोजन कराया गया। आर्थिक सहायता भी की गई। कहा कि यह यात्रा चाला आयो और धर्मेश बाबा के उपवास का प्रतीक है। सरहुल् त्योहार के आसपास होती है। जो नये साल की शुरुआत होती है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रकृति के देवी-देव...