विकासनगर, अक्टूबर 2 -- त्यूणी संवाददाता। चालदा महासू हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पशमी गांव में बिराजेंगे। आठ दिसंबर को चालदा महासू देवता मंदिर से बाहर आएंगे और इसके बाद छह पड़ाव पार कर 14 दिसंबर को पशमी गांव में बिराजमान होंगे। गुरुवार को बजीर दीवान सिंह राणा के अध्यक्षता में दसऊ मंदिर में बैठक आयोजित की गई। जिसमें पशगांव खत, कणमाड खत, देवधार खत सहित हिमाचल के पशमी गांव से आये लोगों ने भाग लिया। बजीर दीवान सिंह राणा ने बताया कि दीवाली बिरूडी के दिन शुक्ल पक्ष में देवता का पाइता निकाला जाएगा। जिससे छत्र धारी चालदा महाराज का पशमी प्रवास की विधिवत घोषणा मानी जाती है। उसके बाद देव बकरे,गान्डूवे अगले पड़ाव की ओर स्वयं चलने लग जाते है। बजीर दीवान सिंह राणा ने बताया बैठक में सभी देव कारिंदों,खत वासीयों को अवगत कराया गया कि निर्धारित क्षेत्र ...