संवाददाता, अगस्त 24 -- UP Crime News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र स्थित नागचौरी गांव के टोला केवटहिया में शनिवार की देर शाम पड़ोस में रहने वाले एक सिरफिरे युवक ने जमकर तांडव मचाया। उसनेपड़ोसी दंपती और उनकी बेटी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में अधेड़ की मौत हो गई और उसकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हमलावर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार नागचौरी गांव के टोला केवटहिया में हुई इस वारदात को यहीं के रहने वाले मुकेश कुमार निषाद नाम के युवक ने अंजाम दिया। उसने आपसी विवाद को लेकर अपने पड़ोसी रामकला निषाद (उम्र 55 वर्ष), उनकी पत्नी प्रभावती देवी (उम्र 50 वर्ष) और बेटी किरन (उम्र 17 व...