कोडरमा, दिसम्बर 22 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। शनिवार की रात एक बच्ची की मौत के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि बच्ची की मौत कथित तौर पर एक सिरप पीने के बाद हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं। सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच के लिए ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित किया गया है। जांच के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि बच्ची को दिया गया सिरप किस कंपनी का था, उसकी एक्सपायरी डेट क्या थी और क्या दवा मानकों के अनुरूप थी या नहीं। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, प्रशासन की ओर से परिजनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जार...