लखनऊ, जनवरी 11 -- शुभम जायसवाल के समानान्तर चलाता रहा गिरोह सौरभ की दवा कम्पनी आरएस फार्मा समेत पांच कम्पनियों के खातों से हुए बड़े लेन-देन एसआईटी ने गाजियाबाद में दर्ज इस मुकदमे का भी लिया ब्योरा विधि सिंह, लखनऊ कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी में शुभम जायसवाल के समानान्तर गाजियाबाद के सौरभ त्यागी ने भी अपना गिरोह चलाया। वह इस नेटवर्क का दूसरा मास्टरमाइंड निकला। उसने अपनी आरएस फार्मा समेत पांच दवा कम्पनियों के जरिए 180 करोड़ रुपये से अधिक की सिरप बोतलें सप्लाई कर डाली। कुछ समय के लिए सौरभ त्यागी और शुभम साथ-साथ भी काम किए थे। इस तस्करी के तूल पकड़ते ही शुभम तो भाग निकला था लेकिन सौरभ गाजियाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया था। एसआईटी ने अपनी जांच में गाजियाबाद के इस मुकदमे का ब्योरा भी लिया है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी सौरभ त्यागी ने अपने स...