बदायूं, अगस्त 27 -- क्षेत्र के गांव सिरतोल सोमवार की रात चोरों ने एक मकान में पीछे की दीवार पर नकब लगाकर दो लाख रुपए की नगदी समेत सोने-चांदी के आभूषण, घर के कीमती बर्तन व अन्य सामान चोरी कर ले गए। मंगलवार की सुबह के समय परिवार के लोगों को घटना के बारे में जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच पड़ताल की। वहीं गांव में हुई इस चोरी घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। गांव निवासी तेजपाल सिंह पाली पुत्र मोर सिंह ने बताया कि वह सोमवार की रात अपने चाचा के घर में नामकरण की होने वाली दावत के लिए मिठाई बनाकर वहीं सो गया था। जिसके बारे में परिवार के लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी। जब वह सुबह उठकर अपने घर आया तो परिवार के लोगों ने पूछा तुम्हारे कमरे में कौन था। उसके कमरे की अंदर ...