रामगढ़, जुलाई 7 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। मुहर्रम कमिटी की ओर से रविवार को मुहर्रम पर्व को लेकर अरगड़ा मस्जिद, अरगड़ा चेक पोस्ट, सिरका मस्जिद, सिरका बुधबाजार, हेसला, मनुआ और फुलसराय से या हसन या हुसैन के नारों के साथ ताजिया और निशान को लेकर मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। अरगड्डा में मस्जिद और चेक पोस्ट से जुलूस शुरू हुआ। अरगड्डा बाजार, सुभष नगर, चौहान मोहल्ला, इंदिरा चौक होते हुए जुलूस अरगड़ा स्टेडियम पहुंचा। अरगड़ा स्टेडियम में लाठी डंडे सहित अस्त्र शस्त्र का परिचालन कला का प्रदर्शन किया। नवजवान संघर्ष समिति ने अरगड्डा स्टेडियम और सिरका बाल मंडली के पास जुलूस में शामिल लोगों के बीच कोल्ड ड्रिंक और पानी का वितरण किया। मौके पर मुहर्रम कमिटी अध्यक्ष बबलू खान, रणधीर गुप्ता, लालू सिंह, रंजीत पासवान, गोपाल मुंडा, छोटू पटेल, गरीबा भुईया, संतराज पा...