संभल, दिसम्बर 20 -- सोमवार को बड़ी ईदगाह के बाहर सिर, हाथ व पैर कटा हुआ शव वरायद किया गया था। पुलिस के लिए यह शव एक पहेली बना हुआ था । पुलिस इस मामले में शीघ्र खुलासा कर सकती है । पुलिस द्वारा जो शव बरामद किया गया था। उसको लेकर पुलिस लगातार शव की शिनाख्त लिए प्रयासरत थी। पुलिस का प्रयास रंग ला सकता है। सूत्रों की मानें तो पुलिस शव की शिनाख्त अथवा खुलासे के नजदीक है। मृतक के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी भी कोतवाली में दर्ज करा रखी थी। पुलिस के हाथ कुछ ऐसे साक्ष्य लगे है। जिससे पुलिस खुलासा कर सकती है। मृतक युवक का शव जहाँ मिला था, वह वहीं आसपास का रहने वाला बताया जा रहा है। उसकी हत्या में किसी नजदीकी का हाथ बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...