अलीगढ़, अगस्त 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सियासी कल्याण के लिए भाजपा के मिशन-2027 का आज यानि गुरूवार को तालानगरी में होने जा रहे हिन्दू गौरव दिवस से आगाज होने जा रहा है। पूर्व सीएम कल्याण सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि के कार्यक्रम के बहाने सीएम हिन्दुत्व के एजेंडे को धार देने व सपा के पीडीए फार्मूले की काट करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री, सांसद, विधायक मौजूद रहेंगे। पूर्व सीएम कल्याण सिंह को हिन्दुत्व की राजनीति करने वाले व राम मंदिर आंदोलन का नायक माना जाता है। 90 के दशक में कल्याण भाजपा के हिन्दुत्व का चेहरा बनकर उभरे थे। यूपी का सीएम रहते हुए 6 दिसंबर 1992 को कारसेवकों ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विध्वंस किया था। तब उन्होंने बाबरी विध्वंश की जिम्मेदारी लेते हुए...