बाराबंकी, दिसम्बर 26 -- सूरतगंज। सियार के हमले से घाएल हुए अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। बिना पोस्टमार्टम के शव का अंतिम संस्कार किया गया। मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के मैकू (55) पुत्र भरोसे को दो महीने पहले एक पागल सियार ने कट लिया था। जिसका उपचार चल रहा था। गुरूवार की देर रात घर पर मैकू की मौत हो गई। मृतक के दो बेटे और तीन बेटियां है। एक बेटी और एक बेटे की शादी हो चुकी है। उसकी मौत से परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। कोतवाल मोहम्मदपुर खाला आशुतोष मिश्रा ने सूचना से अनभिज्ञता जाहिर की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...