गोंडा, सितम्बर 5 -- खरगूपुर। बुजुर्ग महिला पर सियार ने हमला कर घायल कर दिया। गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। रौतापुरवा हिन्दू नगर बाकी निवासी कमला देवी (66) पत्नी मेहीलाल वर्मा का आवास गांव से 50 मीटर दूरी पर सड़क के किनारे बना रखा है। गुरुवार रात करीब बजे वह किसी काम से गांव जा रही थीं। रास्ते में सियार ने हमला कर उनके हाथ, पैर और मुंह पर कई जगह काट लिया। हमले में महिला की नाक भी कट गई। परिजन रात में ही उसे सीएचसी ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...