प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 17 -- संग्रामगढ़। थाना क्षेत्र के करमाइन हनुमानपुर गांव में सोमवार रात पागल सियार ने हमला कर दिया। सियार के हमले में कृष्णाकांत शुक्ला, देवी दीन सरोज, रघु गौतम, विन्देश्वरी प्रसाद, रघुनंदन सरोज, प्रेम सरोज आदि लोग घायल हो गए। परिजनों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। ग्रामीणों ने कहा कि सियार आए दिन ग्रामीणों और मवेशियों पर हमला करता है। कई बार शिकायत के बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...