सासाराम, जनवरी 21 -- संझौली। थाना क्षेत्र के सियरुआं गांव में बुधवार दोपहर अगलगी में मुद्रिता भगत के खलिहान में रखे सात बीघे की पुआल जलकर राख हो गयी। वहीं सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पूनम कुमारी तथा अंचलाधिकारी किशोर पासवान मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल अग्निशामक वाहन को बुलाया गया। दमकल कर्मियों और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, जिससे आसपास के खेतों में रखा हुआ पुआल बचा लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...