गोड्डा, जनवरी 22 -- ललमटिया प्रतिनिधि। ब्लैक डायमंड क्लब चितरकोठी द्वारा चितरकोठी के खेल मैदान में तीन दिवसीय खेलकूद एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन बुधवार देर संध्या हुई। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच सरहद सरकारी टीम व सिमोन ब्रदर गोड्डा टीम के बीच खेला गया जहां सिमोन ब्रदर गोड्डा टीम ने सरहद सिकारी टीम को प्लांटी सूट से पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया। विजेता टीम को पुर्व विघायक ताला मारांडी व केंदुआ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद हेंब्रम ने एक लाख तीस हजार नगद राशि देकर पुरस्कृत किया वहीं उपविजेता टीम को सांसद प्रतिनिधि मानस दत्ता व झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सुनील मारांडी ने एक लाख नगद राशि देकर पुरस्कृत किया वहीं तीसरे स्थान पर रहे एफसी हरचंद बारहेट टीम को पुर्व जिला परिषद रामजी साह ने 25 हजार न...