चम्पावत, दिसम्बर 31 -- लोहाघाट। पाटी के सिमलखेत में विधायक आवास में 11 दिनी शिव महापुराण कथा जारी है। बुधवार को सुबह धार्मिक अनुष्ठान हुए। अपरान्ह में व्यास शिवयोगी ने कथा का वाचन किया। कहा कि कलयुग में शिव महापुराण की कथा श्रवण ही सबसे आसान मुक्ति का साधन है। जो शिव कथा श्रवण करता है उसके सात जन्मों के पाप भी कट जाते हैं। यहां यजमान विधायक खुशाल सिंह अधिकारी और उनकी पत्नी निर्मला अधिकारी रहे। आयोजन में ब्लॉक प्रमुख पाटी शंकर अधिकारी, गायत्री अधिकारी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...