बक्सर, सितम्बर 1 -- विचार-विमर्श समिति द्वारा लिए गए निर्णयों का नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति व सुधार की आवश्यकता जताई फोटो संख्या-17, कैप्सन- सोमवार को सिमरी में रोगी कल्याण समिति के सदस्यों के साथ बैठक करते बीडीओ लोकेन्द्र यादव व चिकित्सा पदाधिकारी। सिमरी, एक प्रतिनिधि। स्थानीय प्रखंड कार्यालय में सोमवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता बीडीओ सह रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष लोकेन्द्र यादव ने की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग पटना द्वारा नामित सदस्यों के साथ बैठक कर रोगी कल्याण समिति का पुर्नगठन किया गया। समिति के पुर्नगठन के उपरांत स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के मुद्दे पर गहन विचार-विमर्श किया गया। साथ ही, आमजनों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। बीडीओ ने कहा कि रोगी कल्य...