बक्सर, जून 16 -- सिमरी बाजार से कारू वीर बाबा तक सोमवार को करायी गई मापी मापी के बाद सिमरी में लगने वाला जाम हमेशा के लिए होगा खत्म फोटो संख्या- सिमरी, एक प्रतिनिधि। स्थानीय बाजार में लगने वाले जाम से लोगों को जल्द ही मुक्ति मिलने वाली है। प्रशासनिक स्तर पर इसकी कवायद धरातल पर शुरू हो चुकी है। अगर, सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दियारा का यह महत्वपूर्ण बाजार अब अतिक्रमणमुक्त होगा। सोमवार को अंचल प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण वाली भूमि का पैमाईश करवाया, ताकि बाजार में कब्जाधरियों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को खत्म कराया जा सके। घंटों चले मापी के दौरान सिमरी बाजार से कारू वीर बाबा स्थान तक जमीन की पैमाईश करवायी गई। सिमरी बाजार को दियारा का सबसे महत्वपूर्ण बाजार माना जाता है। यहां प्रतिदिन क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग अपनी जरूरत के सा...