बेगुसराय, जून 6 -- बीहट,निज संवाददाता। कार्यशाला के जरिये बाल कलाकार नाट्यशास्त्र की बारीकियों तथा अभिनय की कला से अगवत होंगे। कार्यशाला के समापन पर प्रतिभागी बाल कलकारों के द्वारा नाटक का मंचन भी किया जायेगा। दिनकर पुस्तकालय सिमरिया के बैनर तले 12 दिवसीय मुचकुंद मोनू स्मृति ग्रीष्मकालीन नाट्य कार्यशाला गुरुवार की शाम शुरू हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन जसम के राज्य सचिव दीपक सिन्हा, आकाशगंगा रंग चौपाल एसोसिएशन के सचिव गणेश गौरव, संयोजक डा. कुंदन कुमार, बीहट नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद सह रंगकर्मी ऋषिकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वम्भर सिंह तथा संचालन संजीव फिरोज ने किया। आगत अतिथियों का स्वागत प्रवीण प्रियदर्शी ने किया। जसम के राज्य सचिव दीपक सिन्हा ने कहा कि व्यक...