चतरा, दिसम्बर 29 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि सिमरिया पुलिस ने दुसरे दिन थाना क्षेत्र के हजारीबाग रोड़ स्थित एक आरोपी के गोदाम में छापेमारी की। जिसमे कोडीन कप सिरप का सात खाली काटून और एक पेटी मोनटोजोन एलसी टैबलेट बरामद किया गया। यह करवाई इंस्पेक्टर सनोज चौधरी और थाना प्रभारी सूर्यप्रताप सिंह के द्वारा की गयी। छापेमारी लगभग डेढ़ से दो घंटे तक चली। जिसमे टेबलेट के साथ काटून बरामद किया गया। बरामद कार्टून और मोंटोजोन एलसी टैबलेट्स को शील कर अपने कब्जे में कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...