चतरा, सितम्बर 21 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि। थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सीओ गौरव कुमार राय ने की। बैठक में प्रमुख रोहन साव, पुलिस निरीक्षक सनोज कुमार चौधरी, थाना प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह, जिप सदस्य देवनन्दन साहू और पूर्व जिप सदस्य जय प्रकाश सिंह मुख्य रूप से उपस्थित हुए। बैठक में पूजा समिति के सदस्यो ने बारी- बारी से आने वाली विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। पूजा समिति के सदस्यो ने पूजा के दौरान होने वाली कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। बैठक में दुर्गा पूजा शांति सौहार्द वातावरण के साथ निर्बाद संपन्न कराने का निर्णय लिया गया। सीओ ने कहा कि पूजा को लेकर प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रहेगा। बैठक में मुखिया अनिता देवी, शकुंतला देवी, पार्वती देवी, नरेश साव, जा...