चतरा, दिसम्बर 23 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि सिमरिया डिग्री महाविद्यालय में मानवशास्त्र विभाग द्वारा 22 दिसंबर को जनजातीय विकास में मानव वैज्ञानिकों की भूमिका पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। मंच संचालन उर्दू विभाग के प्रो. नुरूल्लाह ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. मिथलेश कुमार उपस्थित हुए। विशेष वक्ता मानवशास्त्र के प्रो. अमिताभ कुमार सिन्हा रहे। उन्होंने प्राचार्य को पुष्पगुच्छ सम्मानित के साथ स्वागत करते हुए कार्यक्रम का आगाज किया। विशेष वक्ता प्रो. सिन्हा ने कहा आदिवासी या जनजाती के विकास में मानव वैज्ञानिकों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। जिसके कारण आज आदिवासी समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। जबकि प्राचार्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी की लड़ाई में आदिवासी समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ...