चतरा, जून 6 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया-हजारीबाग रोड स्थित डाक बंगला के समीप गुरुवार को सुलभ शौचालय का उद्घाटन किया गया। शौचालय का उद्घाटन एसडीओ सन्नी राज, बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद और सीओ गौरव कुमार राय ने संयुक्त रूप से विधिवत फीता काटकर किया। एसडीओ ने कहा कि शौचालय के शुभारंभ होने से स्थानीय दुकानदार, दूर दराज से बस से सफर करने वाले यात्री और राहगिरों को शौच के लिए सुविधा मिलेगी। लोगो को खुले में शौच से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि शौचालय की देख- रेख के लिए गार्ड नियुक्त किया गया। साथ ही सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है। एसडीओ ने लोगो से खुले शौच में ना जाकर शौचालय का प्रयोग करने की बात कही। शौचालय का निर्माण बानासाड़ी पंचायत के 15वें वित्त योजना से किया गया है। मालूम हो कि यहां शौचालय की सुविधान नहीं रहने के कारण दूर दराज और स्थानीय...