बेगुसराय, जुलाई 14 -- बीहट। सिमरिया घाट पर गंगा स्नान के लिए आए दरभंगा के मंगल झा व उनके एक साथी के कपड़े व पैसे उचक्के ले भागे। मंगल झा अपने एक साथी के साथ देवघर से लौटने पर गंगा स्नान के लिए सोमवार की सुबह सिमरिया धाम गंगा तट पर आये। रिवर फ्रंट पर कपड़े रखकर दोनों स्नान के लिए गये। वापस आने पर कपड़े, पैसे व प्रसाद गायब मिले। बाद में सिमरिया घाट पर एक परिचित से पैसे उधार लेकर दोनों गीले कपड़े में ही राजेन्द्र पुल रेलवे स्टेशन पर गए व वहां से ट्रेन पकड़कर अपने घर चले गये। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...