सिमडेगा, अक्टूबर 27 -- झारखंड के सिमडेगा में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के बानो प्रखंड के निमतुर में तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चियों की मौत हो गई। घटना रविवार के शाम की है। बताया गया कि परिजन घर पर नहीं थे तब तीनों बच्चियां तालाब में नहाने गई थीं। तालाब में नहाने के दौरान यह दुखद घटना घटी। जब परिजन देर शाम घर लौटे और बच्चियों का पता नहीं चला, तो उन्होंने उनकी खोज शुरू की। इसी दौरान एक बच्ची तालाब के पानी में तैरती हुई देखी गई। तुरंत ही अन्य दो बच्चियों को भी तालाब से बाहर निकाला गया। सभी को सीएचसी लाया गया। जहाँ चिकित्सको ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान खुश्बू कुमारी (6 वर्ष) प्रमिका कुमारी (5 वर्ष) और सीमा कुमारी (7 वर्ष) के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही जिप सदस्य बिरजो कंडुलना देर रात अस्पताल पहुँचे और प...