सिमडेगा, जनवरी 25 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। राज्‍य और संभवत: देश में बापु महात्‍मा गांधी के नाम पर सिमडेगा जिला में ही मेला लगाया जाता है। देश के संविधान को मानने का संकल्‍प लेने के दिन 26 जनवरी को जिला मुख्‍यालय स्थित गांधी मैदान में जिले का ऐतिहासिक गांधी मेला का आयोजन लगातार 76 वर्षो से होता आ रहा है। 76 वर्षो के इतिहास में जिले में लगने वाला गांधी मेला जिले के समाजिक समरसता का उदाहरण पेश करता है। 26 जनवरी 1950 को लगा था पहली बार मेला: गांधी मेला की इतिहास के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 26 जनवरी 1950 को गांधी मेला की शुरुआत की गई थी। बताया गया कि जब देश आजाद हुआ था तब बीरु गढ़ के राजा धर्मजीत सिंह देव ने गांधी मैदान में ही राष्‍ट्र ध्‍वज फहराया था। इस मौके पर राजा धर्मजीत सिंह देव ने मैदान में तीर चलाकर मिटटी निकाला और उस जमीन को महा...